र्फी जावेद ने उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या पर जमकर गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि ईश्वर काल्पनिक है और अपने नाम पर मारने और नफरत फैलाने को नहीं कहा।
संकल्प सवेरा उदयपुर में हुए हत्याकांड में पूरे देश में रोष है। कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा सहित कई सिलेब्स इस घटना पर बोल चुके हैं। अब कन्हैयालाल हत्याकांड पर उर्फी जावेद का बयान चर्चा में है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी देने वालों का वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों आरोपी हाथ में छुरा लेकर सिर कलम करना कुबूल कर कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान लेने की बात कर रहे हैं। उर्फी ने साथ में एक नोट लिखकर दुख और गुस्सा जाहिर किया है
उर्फी ने शेयर किया वीडियो
= उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हत्यारे बोल रहे हैं, ये जो मालदा स्ट्रीट वाला है इसका सिर कलम कर दिया है। यह भी बोल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सुन ले आग तूने लगाई है बुझाएंगे हम। इंशाअल्लाह रब से दुआ करता हूं, ये छुरा तेरी गर्दन तक भी पहुंचेगा। उर्फी ने इस वीडियो के साथ लिखा है, हम कहां जा रहे हैं। अल्लाह ने अपने नाम पर नफरत करने और मारने को नहीं कहा है।
ईश्वर को बताया काल्पनिक दोस्त एक और नोट में उर्फी ने लिखा है, लोग अपने धर्म और ईश्वर (अपने काल्पनिक दोस्त) के नाम पर हत्या कर रहे हैं और नफरत कर रहे हैं, सच में हो क्या रहा है। हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रेप के लिए फास्ट ट्रैक केसेस, जीडीपी की बात क्यों नहीं करते। धर्म इसलिए बना ताकि लोगों में मॉरल और इथिकल सेंस रहे। आज के वक्त में आपका धर्म आपके संस्कार और आचरण ही खराब कर रहा है। धर्म जैसी इंसान की बनाई मनगढ़ंत आस्था में कट्टरपंथी होना सिर्फ तबाही लाएगा। अभी भी देर नहीं हुई। लोगों अपनी आंखें खोलो। मुझे पता है इसके बाद मुझे बहुत नफरत मिलेगी लेकिन सोचिए मैं कम से कम आ जैसे कट्टरपंथियों की तरह नफरत से भरी तो नहीं हूं












