कम ऋण जमा अनुपात हासिल करने पर डीएम ने जताई नाराजगी![]()
संकल्प सवेरा, जौनपुर : जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति सह जिला समन्वय समिति की समीक्षा करते हुए पाया कि बैंकों में साख जमा अनुपात 40 फीसद से कम हासिल हुई है। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन बैंकों के वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 25 फीसद से कम थी, उन्हें निर्देशित किया कि अपने प्रदर्शन में सुधार करें। प्रथम तिमाही से ही लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले की उपलब्धि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना बीते वर्ष से अच्छी रही। अग्रणी जिला प्रबंधक उमाशंकर ने बैंक के तिमाही यानि 31 मार्च तक की उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय, एडीएम रामप्रकाश, एलडीओ आरबीआइ प्रशांत कुमार, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता कमलेश यादव आदि उपस्थित थे।












