दबंगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर तोड़ फोड़ किए
तीन मंजिला मकान से ईट पत्थर लाठी चलाने का वीडियों वायरल
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर मे हुई घटना
संकल्प सवेरा,करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पर दबंगों द्वारा ईट पत्थर चलाने मारने पीटने के साथ तोड़फोड़ किया गया और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है । दबंगों के हमले में बीडीसी का परिवार पुरा दहशत में है।
जानकारी के अनुसार सिद्धिकपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव का परिवार सुबह घर के सामने टहल रहे थे कि बगल स्थित तीन मंजिला मकान से कुछ दबंग लोग पड़ोसी सुरेंद्र के घर आए। और जमीनी विवाद को लेकर पहले कहासुनी थी उसके बाद सुरेंद्र के लड़के नीरज यादव को लाठी-डंडे पीटना शुरू कर दिया। जिसमें नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। दबंगों से बचने के लिए पीड़ित का परिवार भागकर घर में घुस गया । स्थानीय लोग बचाव में दौड़े। लेकिन तब तक तीन मंजिला मकान पर मौजूद दबंगो ने ताबङतोङ ईट पत्थर लाठी-डंडे से जमीन पर खड़े लोगों को मारना शुरू कर दिए।
ईट पत्थर मारकर घरों की खिड़कियों को भी तोड़ दिया । पीङीत पछ किसी तरह बचाव करते हुए घरों में दुबक गए और उसके बाद दबंगों ने पीड़ित के घर की खिड़की दरवाजे व अन्य सामग्री का तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया। सुरेन्द्र का परिवार घर में बचाव के लिए दुबके चिल्लाते रहे । गांव वाले जुटे और पुलिस को सूचना दिए । किसी तरह लोगों ने सुरेंद्र के परिवार को घर से बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों से फोन से व ऑनलाइन शिकायत कराई है । थाना सरायख्वाजा को लिखित तहरीर दिया है । पीड़ित बीडीसी सुरेंद्र का आरोप है कि जिस मकान से ईट पत्थर फेंका व हमला किया गया वह पङोसी फौजी का है जो मेरे पड़ोसी हैं, उनके यहां बाहरी अराजक तत्वों जुटते हैं और आए दिन हमारे परिवार को धमकाते व परेशान करते हैं। उधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है