संकल्प सवेरा,जलालपुर (जौनपुर): भाऊपुर गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस जाने से किसान की मौत हो गई। हादसा टुल्लू वाटर पंप का तार कटा होने के कारण हुआ।
गांव के 52 वर्षीय तेज बहादुर सिंह सुबह करीब सात बजे अपने खेत में धान की बेहन डालने के लिए टुल्लू पंप चलाकर पानी भर रहे थे। टुल्लू पंप का तार कहीं कटा हुआ था। उसी से स्पर्श हो जाने पर वह करंट की चपेट में आकर झुलसने लगे। चीख-पुकार सुनकर स्वजन ने टुल्लू पंप बंद कर उन्हें तार से अलग किया, किंतु तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। स्वजन तुरंत उन्हें वाराणसी सीमा पर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां से जवाब मिलने पर पिंडरा सीएचसी ले गए।
डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले आए। संवेदना जताने को घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मृत तेज बहादुर सिंह के इकलौते पुत्र शुभम सिंह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में गुवाहाटी (असम) में तैनात हैं। पिता की मौत की खबर लगते ही वह घर के लिए रवाना हो गए। तेज बहादुर सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने बताया कि बेटे के आने के बाद ही पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा