तीन प्रधानों सहित सात पर केस दर्ज
संकल्प सवेरा,खुटहन ( जौनपुर) 24 जून मनरेगा योजना में दबंगयी के बल पर आधी अधूरी फाइलो पर भुगतान कराने का दबाव बनाने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन ग्राम प्रधानो, उनके सहयोगियो तथा एक कथित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई ब्लाक मुख्यालय पर तैनात मनरेगा अकाउंटेंट राहुल मिश्रा की तहरीर पर की गई है।
श्री मिश्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गोबरहा गाँव की प्रधान श्रीमती सिंपी यादव, इनके पति रवी यादव, देवर ज्ञान प्रकाश तथा ससुर बिजय बहादुर यादव के अलावा रसूलपुर गांव के प्रधान
बैजनाथ यादव तथा असरफगढ़ के प्रधान अंगद यादव एक कथित पत्रकार लक्ष्मण चौधरी के साथ गोलबंद होकर मनरेगा मे अवैध तरीके से सरकारी धन का भुगतान कराने के लिए दबाव बना रहे है।
मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है। आरोप के आधार पर पुलिस ने उक्त सातो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।