संकल्प सवेरा,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather) में बदलाव दिख रहा है। शुक्रवार को बारिश की भविष्यवाणी के बाद भी राजधानी लखनऊ में लोगों को तीखी धूप, भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि, शनिवार की सुबह राजधानीवासियों के लिए राहत भरी रही। मौसम विभाग ने 15 जून से प्री मॉनसून बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन इसमें देरी से शुक्रवार को लोगों को राहत नही मिली। इस बीच अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि दो दिन में प्री मॉनसून के सक्रिय होने की पूरी संभावना है।
आने वाले दिनों में राजधानी और आसपास के जिलों में भी बारिश के आसार हैं। शनिवार की सुबह से बादल आने के बाद बारिश की संभावना भी दिखने लगी है। इससे लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को हुई पहली तेज बारिश में ही लोगों को कई स्थानों पर जलभराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। एनसीआर के इलाके में शनिवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान में बारिश की संभावना 41 फीसदी है। वहीं, 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को बाहर में राहत दे रही है। हालांकि, धरती के तपते रहने के कारण लोगों को अभी भी राहत नहीं मिलने के आसार हैं। दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। ह्यूमिडिटी 79 फीसदी रहने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बारिश होने की स्थिति में लोगों को राहत जैसी स्थिति दिखेगी
नोएडा में तेज बारिश, लोगों को राहत
नोएडा में लोगों को तेज बारिश के बाद राहत मिली है। शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह से ही नोएडा में तेज बारिश हो रही है। इससे कई स्थानों पर जलभराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। शुक्रवार दोपहर और शाम को हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन बिजली कटौती और जाम की दिक्कत भी खड़ी कर दी। जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक भी फंसा। सेक्टर-60 अंडरपास के पास जलभराव हो गया। इस वजह से एलिवेटेड रोड से उतरकर सेक्टर-62 की तरफ मुड़ने वाला ट्रैफिक यहां पर फंसा। एलिवेटेड रोड पर शाम के समय वाहनों की लंबी लाइन लगी। इसी तरह बारिश में अन्य जगहों पर भी ट्रैफिक फंसने से जाम लगा। डीएससी रोड पर सेक्टर-15 से लेकर 18 मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैफिक रेंगता रहा। उद्योग मार्ग पर भी ट्रैफिक स्लो रहा












