सड़क दुघर्टना में बाइको की भिड़ंत में दो लोग घायल
हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर बाइको कि आमने-सामने भिड़ंत में एक स्वास्थ्यकर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के उसराभादी गांव निवासी 49 वर्षीय राजेश पांडेय पुत्र श्याम सुन्दर पांडेय राजकीय चिकित्सालय में एल टी के पद पर तैनात हैं । शुक्रवार की रात बाजार से बाइक से घर जाने के दौरान अयोध्या मार्ग स्थित पानदरीब के समीप बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं शुक्रवार की देर शाम आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सुग्रीव पुत्र चन्द्रभान अपने बाइक से घर जाने के दौरान जौनपुर मार्ग स्थित v मार्ट के समीप बाइक व बुलेट की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।