पानी की तलाश में जंगली जानवर कर रहे आबादी की ओर रुख
संकल्प सवेरा,जौनपुर। आपको बताते चलें कि भीषण गर्मी को कारण नदी नहर और तालाबों का पानी सूख चुका है जिस कारण भोजन और पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।
ऊदबिलाव जो एक खूंखार जंगली जानवर है जो अक्सर नदियों एवं तालाबों के किनारे बिल खोदकर रहते हैं और पानी में मुख्य रूप से मछलियों का शिकार अपने नुकीले दांतों से करते हैं लेकिन इस समय जबकि नदी नहर तालाब सब सूख चुके हैं तो यह जानवर रात में आबादी की ओर भोजन और पानी की तलाश में भटक रहे हैं।
यह बसुही नदी किनारे बसे बामी गांव का दृश्य है जिसमें कुत्तों के डर से यह ऊदविलाव आम के पेड़ पर वृहस्पतिवार की देर रात शरण लिये हुए हैं।