 जौनपुर,संकल्प सवेरा। रविवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईशा हॉस्पिटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने “पेड़ पौधों के हमारे जीवन में महत्व” के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हर आदमी को अपने घर के आस पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि उससे हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध रहे और हम स्वास्थ्य रह सकें।
जौनपुर,संकल्प सवेरा। रविवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईशा हॉस्पिटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने “पेड़ पौधों के हमारे जीवन में महत्व” के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हर आदमी को अपने घर के आस पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि उससे हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध रहे और हम स्वास्थ्य रह सकें।
इस अवसर पर गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने हाथ से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाकर उसको संरक्षित करना चाहिए।आज जिस तरह से बृक्छो की अंधाधुंध कटाई हो रही है इससे पर्यावरण में असंतुलन के अलावा आने वाले समय में मानव जीवन के लिए खतरे का संकेत भी है।

गोष्ठी में अस्पताल के प्रबंधक अरविंद दिवाकर,आमिर सोहेल खान,अंकित श्रीवास्तव एवं डाइटिशियन डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रबंधकों एवं स्टाफ के द्वारा
डॉ रजनीश श्रीवास्तव एवं डॉ स्मिता श्रीवास्तव को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए।
गोष्ठी में अमद खान,शाहिद, राजेश श्रीवास्तव अवनीश श्रीवास्तव,आईसीएन नीतू यादव, रोली यादव,नीलेश,बृजेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












