विश्व पर्यावरण दिवस पर कालेज के प्रबंधक ने किया पौधारोपण![]()
संकल्प सवेरा,सुजानगंज*( जौनपुर) विश्व पर्यावरण दिवस पर कालेज के प्रबंधक ने पौधारोपण कर शुद्ध पर्यावरण का लिया संकल्प रविवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल/ जे० आर० पब्लिक स्कूल बेर्रा के परिसर में कालेज के प्रबंधक लालचंद निषाद एवं मनोरमा निषाद ने शुद्ध पर्यावरण का संकल्प लेते हुए विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधरोपण किया गया,
जिसमें बताया गया कि माता पिता परिवार के बाद पेड़ पौधे भी हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोगी है, हमें भी अच्छी संतान बनकर उनकी देखरेख और रक्षा अवश्य करनी चाहिए, पौधारोपण कर शुद्ध पर्यावरण का संकल्प लेना चाहिए शुद्ध पर्यावरण होने से शुद्ध ऑक्सीजन मनुष्य को मिलती है, इसलिए शुद्ध ऑक्सीजन बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए जिससे आसपास शुद्ध ऑक्सीजन के साथ शुद्ध वातावरण बना रहे, इस अवसर पर अभिलाषा निषाद, बंदना निषाद, साधना निषाद, अनुभव निषाद, अतुल निषाद आदि मौजूद रहे |












