जौनपुर,संकल्प सवेरा। केराकत क्षेत्र के अजोरपुर गांव निवासी गीता पत्नी अकरम अपने बच्चों के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिलकर अपनी पीड़ा सुनायी। बताया कि सूदखोर (ब्याजी कारोबारी)के चलते उसका पति डरकर बाहर भाग गया है। डीएम ने सीओ केराकत को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है।
पीड़िता गीता ने डीएम को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति अकरम ने एक सूदखोर से 10 फीसदी महीने की दर से पचास हजार रुपये कर्ज लिये थे। कुछ दिनों तक भुगतान नहीं कर पाया तो ब्याज बढ़कर चार लाख रुपये हो गया। पति पैसा देने में असमर्थ हुआ तो कर्ज देने वाले ने पति से चोरी से पैतृक जमीन लिखवा ली। जबकि जमीन उसकी सास के नाम पर है
आरोप में बताया कि जमीन रजिस्ट्री के बाद भी ब्याजी कारोबारी ने एक लाख की मांग की। इस भय से उसका पति अकरम 21 मई 22 को घर छोड़कर भाग गया। कारोबारी एक दिन घर पहुंचा और पैसे की मांग की। न देने पर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर सीओ केराकत को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। महिला सीओ के यहां भी गुहार लगायी है











