केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सभापति राम सिंह मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जौनपुर,संकल्प सवेरा। केंद्रीय उपभोक्ता नोफ्रेनिया, सहकारी भंडार लिमिटेड के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता राम सह सिंह मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा लाइन बाजार टल में धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना आदि धाराओं में दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक हरजूपुर निवासी केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंह मौर्य के खिलाफ यह कार्रवाई बद्री प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील सदर व सचिव उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड दीवानी न्यायालय में सिविल जज चानी जूनियर डिवीजन की अदालत में विचाराधीन जिला उपभोक्ता at Regd. सहकारी समिति बनाम वशिष्ठ नारायण सिंह वाद में अनधिकृत रूप से राम सहि मौर्य ने लोक अदालत में सुलहनामा दाखिल कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर 419,420,467,468,471 धोखाधड़ी कूटरचना आदि धाराओं में दर्ज किया गया है।












