अतिक्रमण हटाने में मनमानी पर व्यापार मंडल का एतराज
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), गौराबादशाहपुर कस्बे में पटरियों से बिना मानक मनमाने ढंग से हटाये जा रहे अतिक्रमण अभियान पर व्यापार मंडल ने एतराज जताया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह का कहना है कि प्रशासक नगर पंचायत एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने व्यापार मंडल के साथ बीते बुधवार को हुई बैठक में नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने की बात कही थी तथा आश्वासन दिया गया था कि नाली के दूसरी तरफ का निर्माण अतिक्रमण के दायरे में नहीं आएगा। लेकिन शनिवार से शुरू किए गये अतिक्रमण हटाने के अभियान में कई व्यापारियों के दुकानों पर नाली के दूसरी तरफ बने चबूतरे व बोर्ड और टिन शेड को तोड़ दिया गया। व्यापार मंडल का आरोप है कि नाली बनाने में भी भेदभाव बरतने के साथ मनमानी की गयी और अतिक्रमण हटाने में भी जमकर भेदभाव और मनमानी की जा रही है। किसी की नाली से दूर बना चबूतरा तोड़ दिया जा रहा है तो किसी का पटरी तक बना हुआ चबूतरा ज्यो का त्यों छोड़ दिया जा रहा है।












