रामपुर,संकल्प सवेरा। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट और रामपुर पुलिस ने बुधवार सुबह संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर से अंग्रेजी ब्रांडेड कंपनी की 1970 पेटी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।
पंजाब से अंग्रेजी ब्रांडेड कंपनी की शराब की तस्करी काफी दिनों से होने का शक था। इस पर पुलिस एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के प्रभारी अतुल सिंह और जनपद के थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह करीब एक माह से नजर रखे थे।
इसी बीच सूचना मिली कि हिमाचल से बनी ब्रांडेड कंपनी की दो कंटेनर अंग्रेजी शराब रांची झारखंड भेजी जा रही है, जबकि इस शराब की बिक्री अरुणांचल प्रदेश में होनी चाहिए। एसटीएफ से मिले इनपुट पर रामपुर पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे संजयनगर से दो कंटेनर पर लदी शराब सहित तीन लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम जतिन कुमार डेरा बस्ती मोहाली पंजाब, बंटी खान मजलई थाना मेसनगर अंबाला, हरियाणा और मिंटू सिंह सदर अंबाला हरियाणा बताया।
साथ ही अंतरराज्यीय शराब तस्करी की बात स्वीकार की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कोडिंग के आधार पर कारोबार करते हैं और सात दिन में अपना कोड बदल देते हैं। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि दोनों कंटेनर में मिलाकर 1970 पेटी अंग्रेजी ब्रांडेड शराब थी, जिसकी गिनती की गई तो 38 हजार 592 बोतल निकली, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ है।
बदल देते थे नंबर प्लेट
रामपुर। रामपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि दोनों कंटेनरों में एक पंजाब तो दूसरी हरियाणा की ही। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि दोनों गाडि़यों के नंबर प्लेट बदले गए थे। इतना ही नहीं, दोनों में एक कंटेनर का चेचिस नंबर संदिग्ध लग रहा है, जिसके चोरी की गाड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, इसकी भी जांच की जा रही है












