दबंगों ने घर में घुसकर लाइनमैन को पीटा की फायरिंग
विद्युत विभाग के कर्मचारियो अधिकारीयों मे आक्रोश
सरायख्वाजा के जमुहाई गांव मे हुई घटना
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव में दबंगों ने बिजली दिए जाने की धमकी देते हुए घर में घुसकर लाइनमैन को पीट दिया । और गांव वालों से घिरता देख फायरिंग करते हुए फरार हो गए यह घटना पर आक्रोशित विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
जानकारी के अनुसार जमुहाई गांव में आंधी तूफान के चलते पेङ गिरने से तार टूट गया था। जिसे विद्युत सब स्टेशन सरायख्वाजा पर तैनात लाइनमैन सुजीत कुमार यादव के द्वारा मरम्मत का कार्य में सहयोगियों के साथ जुटे थे और गिरे पेड़ों को साफ करवा कर गांव के एक दूसरे हिस्से में विद्युत संचालन शुरू हुई और जिस हिस्से में नहीं शुरु पाई थी,आरोप है कि वहां के आधा दर्जन दबंगो ने सुजीत को फोन पर धमकी देते हुए सुजीत घर पहुंच गए और दबंगों ने सुजीत को मारना पीटना शुरू कर दिया और बचाव में आसपास के लोग दौङे। जिसमें ईट पत्थर चले ।
घिरता देख दबंगों ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख लोग भागना शुरू कर दिए और मौके से हमलावर भी फरार हो गए। घटना मे घायल सुजीत कुमार थाने पर पहुंचे उधर सूचना लगते अवर अभियंता ,उपखंड अधिकारी व मल्हनी एवं सरायख्वाजा पावर हाउस के सभी स्टाफ थाने पर पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए तहरीर दी है।
हालांकि पुलिस ने सुजीत कुमार को भी थाने पर रोके रखा । अधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगे।












