तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक घायल
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरा डिहवा गांव के पास बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के वजह से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि बुधवार को दोपहर में लगभग दो बजे धीरज यादव पुत्र गजराज यादव निवासी कोदहरा थाना बरदह आजमगढ़ अपनी बाइक से जौनपुर शहर के तरफ आ रहा था। बाइक सवार धीरज जैसे ही गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरा डिहवा गांव के पास बाई पास पर पहुचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
टक्कर लगते ही बाइक सवार धीरज सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी गौरा आशीष पांडेय पहुच गए। चौकी प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। तथा कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार की तेज टक्कर से बाइक सवार धीरज को गंभीर चोट आई है।












