ब्लॉक इकाई सिकरारा के पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
सिकरारा,संकल्प सवेरा । विकासखंड सिकरारा के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है ।
बीते दिनों सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जिला कमेटी जौनपुर के द्वारा विकासखंड सिकरारा के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाकअध्यक्ष देशबंधु यादव पर लगाए गए अनुशासनहीनता का बेबुनियाद अनर्गल आरोप और उनको 6 वर्ष के लिए संगठन से निष्कासित करने के निर्णय के विरोध में एक आकस्मिक बैठक मंगलवार को
विकासखंड सिकरारा के शिक्षक संघ के मंत्री संतोष कनौजिया की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदरेजपुर में आयोजित की गई ।जिसमें ब्लाक के सभी पदाधिकारियो ने भाग लिया और सभी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया ।साथ ही जिला कमेटी को चेतावनी दी कि जब तक अध्यक्ष देशबंधु का निष्कासन वापस नहीं होता, तब तक ब्लॉक इकाई का कोई भी पदाधिकारी संगठन में अपनी निष्ठा नहीं रखेगा और संगठन का कोई कार्य भी नहीं किया जाएगा। वही सभी ने एक स्वर में कहा कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में जिला कमेटी जौनपुर ने सिकरारा ब्लाक अध्यक्ष के ऊपर अनुशासनहीनता का जो आरोप लगाया वह सरासर गलत बेबुनियाद है,और किसी भी प्रकार का आरोप संबंधित नोटिस ब्लॉक अध्यक्ष को नहीं दी गई और न ही उनका जवाब मांगा गया यह संघ के नियम के विरुद्ध एकतरफा मनगढ़ंत तरीके से सोशल मीडिया के द्वारा की गई कार्यवाही है।
जब तक न्याय संगत तरीके से जिला कमेटी अपने आरोपों को साबित करें या वापस नहीं ले लेती, तब तक ब्लॉक कमेटी किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेगी, और संगठन से अपने को अलग रखा जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री संतोष कनौजिया कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश लेखाकार समरजीत यादव ,मुकेश यादव ,विनोद कुमार राजकुमार ,डॉ०संजय रजक, रिजवान उल हसन सिद्दीकी, वीरेंद्र यादव ,चंद्रशेखर कमलेश कुमार, बालेंद्र यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।












