शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़हे में लगी आग, हजारो का सामान जला
संकल्प सवेरा। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव में शार्ट सर्किट से एक रिहायशी मड़हे में आग लग गयी। आग लगने से हजारो का सामान जलकर खाक हो गया।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव के दलजीत पाल के रिहायसी मड़हे में अचानक आई तेज आंधी के दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गया। आग लगने से रिहायशी मड़हे में रखा दो तख्ता, बिस्तर, मच्छर दानी, गेंहू चावल व बच्चो का स्कूल बैग जलकर खाक हो गया।
आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रिहायशी मड़हा जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना दलजीत पाल ने ग्राम प्रधान को दे दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुचा था।












