ट्रेन के सामने छलांग लगाकर वृद्ध महिला ने की आत्महत्या
संकल्प सवेरा,करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर में रेलवे फाटक के समीप एक वृद्ध महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को जानकारी दी।
जंगीपुर खुर्द गांव निवासी मुदुना देवी 65 वर्ष पत्नी बरखू यादव सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे जौनपुर शाहगंज रेल मार्ग पर बहाउद्दीनपुर रेलवे फाटक के समीप ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों ने देखा तो घर वालों को सूचना दी।सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।लोग आनन फानन में मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जंगीपुर खुर्द के ग्राम प्रधान चंदन यादव ने बताया कि मुदुना देवी ने इसके पहले भी दो बार ट्रेन से आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।












