आधुनिक तकनीकी से कदम मिलाकर चलेंगे छात्र:गिरीश चंद्र यादव
स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा(जौनपुर): आज के युग में शिक्षा में तकनीकी का भरपूर उपयोग करके छात्र-छात्राएं अपने जीवन को और बेहतर बनाकर नई सफलता हासिल कर सकते हैं
छात्र छात्राओं के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का कार्य कर रही है । उक्त बातें गौराबादशाहपुर के पिलखीनी स्थित श्री चंद्र जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कही। आगे उन्होंने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति गंभीर है।
उन्होंने कहा आज का युग तकनीकी युग है जिसमें दक्ष हुए बगैर बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव ही नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि सरकार गठन के पश्चात अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा।
ताकि बच्चे ऑनलाइन माध्यम पढ़ाई कर सकें। इस दौरान कुल 125 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि भाजपा पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के समय मे ऑनलाइन पढ़ाई आवश्यक हो गई है। सरकार के इस कदम से बच्चों का भविष्य निःसंदेह उज्ज्वल होगा। उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार रविन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्याम मोहन अग्रवाल, रत्नाकर सिंह डा सिद्धार्थ, सतीश,मनोज सिंह,शशि सिंह
,रामकृपाल,विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।












