चाकू की नोंक पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में रहकर अपने नाना-नानी की सेवा कर रही एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है और पीड़िता को मेडिकल मुआइना के लिए भेज दिया है।
उक्त युवती बीती रात 7ः30 बजे करीब शौच के लिए निकली थी। पहले से ही 4 लोग घात लगाकर बैठे थे। घर से कुछ दूरी पर जब वह शौच के लिए गई तो तभी उक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया और गांव के बगल एक बाग में ले गए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। चाकू की नांेक पर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया और यह भी कहाकि अगर किसी को बताओगी तो चाकू से तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।
रेप करने के बाद चारों युवक फरार हो गए। कुछ मिनट होश आने पर युवती घर पहुंची तो आपबीती बताई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को फोन किया। हरकत में आई पुलिस ने युवती की निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है बाकी तीन अन्य फरार हो गए।
पुलिस सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।












