पैसे के विवाद में युवक को चाकू मारकर किया घायल
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर,कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भरौली गांव में पैसे के लेनदेन में एक युवक को रिश्तेदारो ने चाकू मारकर कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कराया गया।
क्षेत्र के भरौली गांव निवासी 40 वर्षीय दानिश पुत्र अब्दुल कलाम को शुक्रवार की देर शाम गांव में ही रिश्तेदार के बंजारे पुत्र मोहम्मद अली फिरोज अहमद के द्वारा पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों ने दानिश की पीठ पर चाकू मारकर कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 323,324,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।












