जमीनी विवाद में शांति भंग की आशंका में चार को जेल
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा ।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग गावो में जमीनी विवाद में हुई नोकझोक की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत लेते हुए शांति भंग की आशंका में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भवसिंह पुर में साहब लाल यादव व नायब लाल यादव में काफी पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर को इसी विवाद को लेकर दोनो पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया। विवाद को देखते हुए एक पक्ष ने थानाध्यक्ष के नम्बर पर कॉल कर के सूचना दिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुचकर दोनों पक्षो को हिरासत में लेकर थाने पर आई।
वही हनुआडीह गांव के निवासी मनकू चौहान व सुनील कुमार चौहान में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। जिस पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले को सम्हालते हुए दोनो पक्षो को हिरासत में लिया।












