नैनो यूरिया के प्रयोग के लिए मॉडल किसानों को किया गया जागरूक
यूरिया के अधिक प्रयोग से होने वाले परिणाम के बारे में कराया गया अवगत
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । ब्लॉक सभगार में इफको द्वारा सहकार से समृद्धि नामक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के मॉडल किसनो को इफको नैनो यूरिया को प्रयोग करने व उनके प्रयोग से खेती में विकास करने के बारे में जानकारी दी गई।
बता दें कि बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार में इफको द्वारा मॉडल किसानों के साथ एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में इफको के क्षेत्र प्रबंधक संजय यादव ने क्षेत्र के मॉडल किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग व उनके द्वारा होने वाले लाभ के बारे में बताया।
क्षेत्र प्रबंधक इफको संजय यादव ने कहा कि किसानों द्वारा नैनो यूरिया का प्रयोग करने से अन्य यूरिया की तुलना से उर्वरक दक्षता में वृद्धि होती है, गुणवत्ता युक्त अधिक उपज पाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि यदि किसान नैनो यूरिया का प्रयोग करता है तो वातावरण प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा मिट्टी, हवा और पानी की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। क्षेत्र प्रबंधक इफको संजय यादव ने कहा कि इसका प्रयोग करने से किसान के पैदावार में काफी बढ़ोतरी होगी।

इस दौरान सचिव संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, लाल जी राम, उमेश सिंह, विकास सिंह, उमाकांत यादव, नंन्हे सिंह, राम सिंह यादव, नरेश कुमार, पंधारी यादव व सतीश यादव उपस्थित रहे।












