समाचार पत्र विक्रेता हाकर को अज्ञात बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट कर किया घायल, चल रहा इलाज
जौनपुर,संकल्प सवेरा – नगर कोतवाली थाना अंतर्गत ओलंदगंज निकट चंद्रा होटल के समीप समाचार पत्र विक्रेता हाकर पर अज्ञात दबंग बदमाशों द्वारा किया हमला, बदमाशों ने हाकर को बुरी तरह मारापीटा जिसके कारण हाकर अवधेश के दाहिने हाथ में गंभीर चोटे आई है जिसके कारण हाथ फैक्चर हो गया तथा और भी अंदुरूनी चोटें आई है जिसका जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है,
समाचार पत्र विक्रेता हाकर पर हुए हमले की सूचना मिलते ही जिले के समस्त हाकर साथी भारी संख्या में हुए एकत्रित, हाकर साथी पर हुए हमले से समस्त हाकरों में भारी रोष व्याप्त है, वही घायल हाकर अवधेश की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना में तहरीर दी गई है, तहरीर मिलते ही थाना पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।












