दुर्घटना को दावत दे रहा है नीचे से टूटा विद्युत पोल।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला साहबगंज के सिनेमा गली के बगल में स्थित विद्युत पोल अज्ञात बड़े वाहन के धक्के से बीते मंगलवार को टूट गया। जिसे लोगो द्वारा रस्सी बांधा गया है जो कभी भी टूट कर गिर सकता है।
बताते है कि उक्त विद्युत पोल प्रमुख मार्ग पर सिनेमा गली के पास स्थित है। लोगो द्वारा स्थानीय विद्युत विभाग।के लोगो से अनेकों बार शिकायत किया लेकिन स्थित ज्यों कि त्यों बनी हुई है। लोगो को इसके कभी भी गिरने की आशंका बनी होने से वे खौफजदा है।लेकिन अभी तक यह पोल विभाग द्वारा बदला नहीं जा सका है।
इसकी शिकायत सभासद सूर्य लाल जायसवाल ने भी विद्युत विभाग से की किंतु उक्त विद्युत पोल आज भी रस्सियों के सहारे खड़ा है। इस संबंध मे सभासद सूर्यलाल जायसवाल, विक्की कुमार समेत अनेक निवासियों ने संबंधित विभाग से तत्काल पोल को बदलवाने की मांग किया है ।