काेई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाये- बी एस ए
SANKALP SAVERA JAUNPUR उक्त के क्रम में जनपद जाैनपुर के केराकत ब्लाक में जनपद जाैनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाेरखनाथ पटेल जी नें स्कूल चलाे अभियान के तहत ग्राम दाऊतपुर के मजरे में ईट भट्ठे पर जनसम्पर्क के उपरान्त नामांकन स्वयं अपने हाथाे से किया एवं नवनामांकित नवनिहालाें काे सम्बन्धित विद्यालय पर अपने साथ लेकर पहुंचे ।
प्राथमिक विद्यालय दाऊतपुर में प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ द्वारा आयाेजित नामांकन सम्बन्धी शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया ।
उक्त के क्रम में सर्वप्रथम ब्लाक केराकत काे जनपद में नामांकन लक्ष्य काे प्राप्त करने के क्रम में दूसरा स्थान प्राप्त करने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत मुकेश कुमार जी एवं ब्लाक के अध्यापकाें काे बधाई दिया । इसके बाद सेवित मजरे से आये हुए बच्चाे एवं समस्त पूर्व नामांकित बच्चाे के साथ बैठकर एम डी एम का भाेजन करके एक नयी मिसाल कायम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत मुकेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि महाेदय काे आश्वस्त करते हुए कहा कि ब्लाक केराकत अपने निर्धारित लक्ष्यों काे जल्द से जल्द पूरा कर लेगा ।
कार्यक्रम काे सम्बाेधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अन्सारी ने कहा कि ब्लाक केराकत बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है एवं रहेगा ।
इस दाैरान ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ,ब्लाक महामंत्री सुशील सिंह, ब्लाक संयुक्त मंत्री सन्तोष राजभर, ब्लाक काेषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, विजय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाठक, प्रदीप सिंह, विकास सिंह, विजय देव मिश्र, सुनील कुमार, विनीत कुमार सिंह, समस्त ए आर पी गण शान्त सिंह, मिथिलेश सिंह, सुधांशु दुबे, सन्ताेष सिंह, एवं प्रदीप सिंह आदि की गरिमायी उपस्थिति विद्यमान रही ।
संचालन क्षत्रसाल सिंह के द्वारा किया गया ।