पारिवारिक कलह से तंग आ कर युवक ने लगाई फांसी
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरा दखान गांव में शाम करीब सात बजे गांव के ही एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।
गांव के रहने वाले अमित विश्वकर्मा 27 एक दिन पूर्व अपनी ससुराल गया था और बुधवार की दोपहर अपने घर आया था मृतक के पिता की माने जब से घर आया था तभी परेशान लग रहा था।
अमित की ससुराल में बुधवार को शादी कार्यक्रम होने की वजह से मृतक की पत्नी और बच्चे मायके थे। बुधवार की शाम करीब सात बजे अमित के पिता कमला प्रसाद विश्वकर्मा किसी कार्यवश कमरे में गए तो देखा अमित का शव साड़ी के सहारे पंखे में लटका हुआ है
यह देख उनके होश उड़ गए मृतक के पिता ने इसकी सूचना अपने पड़ोसियों और पुलिस को दी मृतक दो बच्चों का पिता है और मिठाई की दुकान पर काम करता था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गौरा आशीष कुमार पांडेय कार्यवाही में जुटे है।












