मडि़याहूं,संकल्प सवेरा। कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक में धार्मिक स्थानों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने पर चर्चा हुई। एडीएम रामप्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा।
शांति समिति की बैठक में दोनों सम्प्रदाय के धर्मगुरुओं एवं नगर के सम्भ्रांत नागरिकों की बुलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर बिना अनुमति के कोई भी लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाएगा। अनुमति के बाद भी जहां लाउडस्पीकर लगेगा वहां भी आवाज धार्मिक स्थल के अंदर तक रहेगा। परिसर से बाहर आवाज जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने उपस्थित धर्मगुरुओं से कहा कि लाउडस्पीकर परिसर के अंदर लगाया जाए। जिससे उसकी आवाज बाहर न जाए। सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी हो चुकी है। इसलिए कानूनों का पालन करना जरूरी है।
इस मौके पर सीओ संत प्रसाद उपाध्याय, कोतवाल किशोर कुमार चौबे, घनश्याम शुक्ला, अताउल्लाह खां, शाह आलम अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, अनिल निगम, नितेश सेठ रहे












