चोरी के आरोप में के आरोपी को मुंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इसके पास से चोरी का एक आई पैड, एक एडाप्टर, चार पासपोर्ट, एक आधार कार्ड आदि के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशानिर्देशन में थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पुलिस के द्वारा GRP थाना जबलपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 148/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित सामान बीते 17 अप्रैल 22 को ट्रेन से चोरी किये गये एक अदद आईपैड (APPLE) , एक अदद एडाप्टर मय केबल,
चार अदद पासपोर्ट एवं एक अदद आधार कार्ड व एक अदद आईपैड बैग की कीमत करीब 50000/ रुपये बरामद कर वारंटी अभियुक्त अमित रंजन मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोरैयाडीह थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । इस संबंध में एसओ मुंगरा श्री राय ने बताया कि इसके विरूद्ध मुंगरा थाने में भी धारा 41/411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सदानन्द राय थानाध्यक्ष , उ0नि0 दिनेश कुमार, हे0का0 विनोद कुमार सिंह, का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 रवि प्रकाश यादव,का0 अभिमन्यु यादव शामिल रहे।












