स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों को लगाया गया कोविड-19 का टीकाकरण
सुजानगंज,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) करोना महामारी की चौथी लहर को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में अधीक्षक डॉ० आर० डी० यादव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, कोविड-19 टीकाकरण के अभियान के क्रम में सुजानगंज क्षेत्र के स्कूल, कॉलेजों में प्रतिदिन वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है,
मंगलवार को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर 12 वर्ष से 15 वर्ष उम्र के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए स्कूल कॉलेजों में कैंप लगाया गया।
जिसमें जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल बेर्रा के स्कूल परिसर में भी बच्चो में टीकाकरण किया गया, टीकाकरण के महत्व के बारे में विद्यालय के छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है। वह टीका लगवाकर खुश है, कई छात्रों ने कहा कि, पिछले वर्ष लॉकडाउन से स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चली और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई इससे उनकी पढ़ाई चौपट हो गई,
अब कोविड-19 टीका लगने से महामारी का भय नही रहेगा। स्कूल के प्रबंधक एल० सी० निषाद ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से पीयूष द्विवेदी, सहायक अध्यापक राजन सरोज, मनोरमा निषाद, मीना सिंह, रविकांत निषाद, प्रमोद निषाद, बी० सी० सखी अभिलाषा निषाद मौजूद रही|












