नव नामांकन महाअभियान काे सफल बनाते ब्लाक केराकत के बेसिक शिक्षक
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जाैनपुर श्री गाेरखनाथ पटेल जी के कुशल मार्ग-दर्शन एवं खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत श्री मुकेश राय जी के नेतृत्व में ब्लाक केराकत के समस्त प्रधानाध्यापक *एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा के* कहावत काे चरितार्थ करते हुए पूरी तन्मयता से नामांकन के लक्ष्य काे पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं ।
उक्त के क्रम में दूर दराज से आये हुए ईंट भट्ठाें पर कार्य करने वाले अभिभावक के ऐसे बच्चे जाे शिक्षा दीक्षा से वंचित रह जा रहे हैं उनके दरवाजे पर जब प्राथमिक विद्यालय पचवर के अध्यापक पहुंचे ताे नवनिहालाें के चेहरे चमक उठे आैर नामांकन कराने के पश्चात तत्काल उन्हाेने अपने बच्चाे काे स्कूल के लिए रवाना किया।
कुछ अभिभावक स्वयं ही अपने बच्चाे काे लेकर स्कूल पहुंचे तथा शासन द्वारा जारी विशेष सुविधाआें काे देखकर बहुत खुश हुए ।
प्रथम दिन बच्चाें काे कापी पेन्सिल एवं चाकलेट बच्चाे काे विद्यालय परिवार की तरफ से उपलब्ध कराया गया ।
इस दाैरान विद्यालय के प्र0 प्रधानाध्यापक विनीत कुमार सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, दिनेश यादव एवं सुषमा देवी माैजूद रही ।
इसी क्रम में अभिनव प्राथमिक विद्यालय तेजपुर से प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप के नेतृत्व में नामांकन अभियान जारी रहा ।
अभी तक कामगार मजदूराें के जाे भी बच्चे पढ़ाई से वंचित रहे हैं सर्वप्रथम उनकाे विद्यालय में शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाआे के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात अपने विद्यालय के भाैतिक परिवेश एवं शैक्षिक वातावरण का भ्रमण कराया जिससे अभिभावक प्रसन्नता पूर्वक नामांकन कराने हेतु राजी हाे गये ।
इस दाैरान विकास सराेज, अखिलेश कुमार राव, कुसुमलता, संजय कुमार यादव, प्रेमशीला माैजूद रहे।












