सरकारी खजाने को लगा रहे चूना
बिना डीएवीपी के छप रहे हैं ग्रामसभाओं के टेंडर, उच्च स्तरीय जांच हो तो नप जायेंगे प्रकाशक
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जनपद में सरकारी खजाने को चूना लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिले में कई ऐसे अखबार हैं जो डीएवीपी के मानक पर खरा नहीं उतरते बावजूद इसके ग्रामसभाओं के टेंडर सेक्रेट्री की सांठ-गांठ से लिया जाता है और भुगतान मनमाने ढंग से करा लिया जाता है।
अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब डीएवीपी द्वारा विज्ञापन प्रकाशन होने वाले अखबारों का रेट निर्धारित किया गया है बावजूद इसके बगैर डीएवीपी वाले अखबार भी विज्ञापन छापकर सरकार को अच्छा-खासा चूना लगा रहे हैं। बतातें चलें कि ग्राम सभाओं के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर दिए गए धन का बंदरबांट विज्ञापन प्रकाशन के नाम पर खूब हो रहा है, जिसको मौका लगा उसने दोनों हाथों से लूट की।
विज्ञापन के नाम पर घपले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और कवि अरविंद सिंह बेहोश ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत भी की है। उन्होंने कहा है कि सरकार के पैसे को कुछ लोगों ने बांटा ही नहीं लूटा है। बिना डीएवीपी की मान्यता के ऐसे कई अखबार हैं जो टेंडर धड़ल्ले से छाप रहे हैं अगर इसकी जांच कराई जाये तो बड़ा भ्रष्टाचार सामने आयेगा।












