सड़क दुघर्टना में चार लोग घायल
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र फिरतू व 17 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र संतोष शनिवार की सुबह घर से बाइक से बाजार आ रहें थे कि खुटहन तिराहे के समीप बाइको की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं बदलापुर थाना क्षेत्र के तिघरा रामपुर गांव निवासी 50 वर्षीय आर के उपाध्याय पुत्र राम आश्रय व 70 वर्षीय मिठाई लाल दूबे एक ही बाइक से शाहगंज की तरफ आ रहें थे कि खुटहन थाना के बनुवाडीह गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों की हालत गंभीर देख सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।












