धरती को बचाना है तो वृक्ष लगाना है – फादर पी विक्टर
पृथ्वी दिवस पर सेंटजॉन्स स्कूल में किया गया वृक्षारोपण
संकल्प सवेरा पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नीम,बरगद,पीपल आदि वृक्षों को लगाया गया। प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि धरती को बचाना है तो वृक्ष लगाना है।वृक्षों के अभाव में धरती का ताप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम स्वरूप अनेक शहरों का अस्तित्व भी संकट में है।मनुष्यों की अदूरदर्शिता के कारण आज मानव सहित जीव-जंतुओं का जीवन संकटमय है।
धरती के इस संकट को बचाने के लिए अनेक प्रयासों के बाद 1992 में ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 192 देशों ने भाग लिया और 22 अप्रैल को पृथ्वी के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।इसमें वातावरण के लिए हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को कम करने का भी निर्णय लिया गया जो दुर्भाग्य से सफल न हो सका।एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर आदि से निकलने वाली गैसों के कारण ओज़ोन का क्षरण हो रहा है और ग्लोबल वार्मिंग का सामना करना पड़ रहा है।एक वृक्ष दश एयर कंडीशनर के बराबर शीतलता प्रदान करता है
इसलिए धरती को बचाने के लिए वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण परमावश्यक है।पृथ्वी दिवस इसको याद करने और प्रेरणा लेने का दिन है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रेम शंकर यादव,नीरज मिश्र,प्रवीण उपाध्याय, अरविंद मिश्र,परवेज़ अहमद,अमित राय, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, गिरीश गुप्ता, समीना फारूकी,नीलम मिश्रा,रंजना पांडेय, शोभा सेवेस्टियन आदि उपस्थित रहे।












