मुंगरा पुलिस ने लूटी गयी ट्रक किया बरामद
कीमत लगभग बयालीस लाख
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0091/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक ट्रक जो बीते 14 अप्रैल 22 को पाण्डेयपुर प्रयागराज बार्डर से लूटी गयी थी।
जिसे थाना मुगरा बादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर 18 अप्रैल 2022 को किशनगंज सिलीगोड़ी हाइवे दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल से बरामद कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 गणों की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है। अभियुक्तो की तलाश जारी है। इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि लूटी गई ट्रक MH 48 AY की
अनुमानित कीमत करीब 42 लाख 4107 है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सदानन्द राय थानाध्यक्ष, उ0नि0श्री रणजीत उपाध्याय , का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 रवि कुमार, का0 रमेश कुमार यादव आदि शामिल रहे ।












