भैंस चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में पुलिस रही नाकाम
रातभर पशुपालक खुद ही पहरेदारी करने को मजबूर
सोहन यादव
जौनपुर,संकल्प सवेरा,सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के करौंदी में रात चोरों ने लगभग 1:30 को भैस चोरी कर ले गए परिजनों को जानकारी होते ही 112 परसुचना दी मौके पर 112 पहुंच करके छानबीन में जुट गई
भैंस चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम घर हो या दुकान चोर हर जगह सेंध लगाने में कामयाब हो रहे हैं।
इसके साथ ही पशु चोर भी पूरी तरह से सक्रिय है। जो करंजाकला क्षेत्र में धड़ल्ले से भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भैंस बाहर खुले में बांधी हुई हो या फिर पशुपालक द्वारा अपने घर में कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है।
हालात ये हैं कि पिछले एक महीने में करीब 10 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। जबकि पिछले मार्च में भी 7 से अधिक वारदातें की गई थी। पुलिस की अनदेखी के चलते चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। यहां तक कि पशुपालकों के सामने से ही पशु चोरी किए जाने लगे हैं। विरोध करने पर हमला भी कर दिया जाता है। चोर पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं तो पशुपालक अब रात भर खुद ही पहरेदारी करने को मजबूर हो रहे हैं।
इसके साथ ही सवाल उठाने लगे हैं कि जब भैंस भी इस तरह से चोरी की जाने लगी है तो नकदी व जेवरात कैसे सुरक्षित बच सकते हैं।
पशु पालकों की मानें तो पशु चोर गिरोह होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कभी भैंस खरीद के बहाने तो कभी अन्य तरीके से पहले देख ली जाती है और वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। पुलिस महज वारदात के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने तक ही सिमट कर रह गई है।
सामान्य तौर पर भी एक भैंस की कीमत करीब एक लाख रुपये तक मानी जाती है। ऐसे में पशुपालक के लिए एक भैंस चोरी हो जाना ही किसी बड़े नुकसान से कम नहीं है। पशुपालक जमुहाई के राजेंद्र यादव, सुल्तानपुर गौर के दिवाकर यादव, जितेंद्र कुमार करौदी के आदि का कहना है कि पुलिस सक्रिय हो तो ऐसी वारदातों पर अंकुश लग सकता है। बढ़ती वारदातों के चलते अब वे खुद ही रात भर जागकर पशुओं की रखवाली करते हैं।
पीड़ित पशुपालकों की जुबानी, वारदातों की कहानी
सात फ़रवरी को चुरा ली भैंस : दिवाकर
सुल्तानपुर गौर नीवासी दिवाकर का कहना है कि सात फ़रवरी रात के समय चोरों ने उसकी एक भैंस चोरी कर ली। उन्होंने बाजार में लगा एक सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें करीब दो बजे एक व्यक्ति भैंस ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन चोर का अभी तक पता नहीं लग सका।
13 फ़रवरी को हुई भैंस चोरी : राजेंद्र यादव
गांव जमुहाई के रहने वाले राजेंद्र यादव बताते हैं कि चार 13 फ़रवरी को वह रात को चारा डालकर सो गया था। सुबह तीन बजे उठा तो भैंस नहीं थी। उसने आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन भैंस चोरी से उसे भारी नुकसान हुआ है।
18 अप्रैल को चोरों ने पशुचालक को जान से मारने की धमकी देकर भैंस चुरा ले गए चोर : जितेंद्र यादव
करौधी के ही रहने वाले जितेन्द्र यादव का कहना है कि 18 अप्रैल को ही रात में पिकअप सवार चोरों ने उन्हें पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी देकर खूंटे में बधी भैंस पिकअप में लाद ले गए l साथ ही उन्होंने ने आरोप लगाया की चोरी के 10 मिनट पहले 112 की गाड़ी जाति है और चोरी के 5 मिनट बाद वापस आती है। बाद में जितेन्द्र यादव ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक को इस नंबर 6386806689 पर सम्पर्क करने पर जवाब नहीं मिला












