राजस्थान में हुई थी युवक की मौत, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
संकल्प सवेरा जफराबाद थाना अंतर्गत लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक के शव को रखकर परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल, युवक की मौत राजस्थान में हुई थी। पीएम रिपोर्ट में नशीले पदार्थ के सेवन की बात सामने आई थी। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे थे। लगभग 2 घंटे से परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया था।
युवक गोविंद पुत्र संजय राजस्थान में जूस बेचने के लिए गया हुआ था। युवक के परिजनों का आरोप है कि जो युवक काम दिलाने के लिए लेकर गया था। उसने ही गोविंद की हत्या कर दी है। मृत युवक गोविंद का राजस्थान में पोस्टमार्टम भी हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशीले पदार्थ के सेवन की बात सामने आई थी

हीं मंगलवार को शव जौनपुर में पहुंचने पर परिजनों ने हत्या की बात कहते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
तीन थानों की फोर्स बुलाई गई
परिजनों को समझाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल सीओ सिटी जितेंद्र दुबे समेत तीन थानों की पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। परिजन हत्या की बात कहते हुए पुलिस पर इल्जाम लगा रहे थे। पुलिस इस मामले में न्यायपूर्ण कार्रवाई की बात कह रही थी। लेकिन परिजन और ग्रामीण किसी भी अधिकारी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे

12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
अंत में पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान लगभग 12 से लोगों को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के कारण पुलिस ने जफराबाद थाने के सामने से रूट को डायवर्ट कर दिया था। तकरीबन 2 घंटे के बाद जब शव हटाया गया तो किसी तरह यातायात शुरू हुआ है












