अग्निकांड पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का सांसद ने दिया निर्देश
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौडा गांव में रविवार को हुए अग्निकांड की घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने मछली शहर सांसद बीपी सरोज मंगलवार को पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने फोन द्वारा एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल से बात करके कर्मचारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लेने तथा पीड़ित परिवारों को मदद देने का निर्देश भी दिया। साथ ही साथ उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास भी देने की बात कही। इस दौरान उनके साथ धर्मापुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, फूलचंद गौड़, गुल्लू यादव, विकास, उमेश सिंह, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।












