बदमाशों ने ढाबे पर बोला धावा, जमकर किया तांडव गोली और बमों थर्राया इलाका , चार घायल
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया स्थित दादा ढा़बे पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोलकर जमकर तांडव मचाते हुए गोलियां चलाई व बम फोड़ते हुए 48000 रुपए लेकर फरार हो गए ।
बमों के धमाकों से पूरा सतहरिया का इलाका थर्रा उठा । बदमाशों के गोलियों एवं बम के साथ ही रॉड से ढ़ाबा मालिक समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया ।
बताते है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर स्थित दादा ढ़ाबे पर चार पहिया वाहनों से आए करीब डेढ़ दर्जन पहुंचे बदमाशों ने पहुंचते ही अपना तांडव शुरू कर दिया । कुछ लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने बम फोड़ते हुए फायरिंग शुरू करने के साथ ही रॉड से मार कर घायल कर दिया।
जिसमे ढ़ाबे के मालिक अनुपम सिंह (40) निवासी सरायडिंगुर के साथ ही कर्मचारी रमेश (28) मोनू (22) निवासी सुवंसा थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ,रमेश (35) निवासी चकरा फूलपुर प्रयागराज घायल हो गए। जिसके कारण लोग दहशत जदा हो गए। थोड़ी देर बाद अससलहा लहराते हुए फरार हो गए । आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची
मुंगराबादशाहपुर व पवांरा की पुलिस लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया । जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर अतर सिंह दोनो थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की ।रात में ही पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि दो माह पूर्व ढ़ाबे पर विवाद हुआ था उसी विवाद को लेकर कुछ लोग ढ़ाबा पर आये और मारपीट करके चले गये।पुलिस मामले की जांच कर रही है।












