आजादी का अमृत महोत्सव ज्ञान वैली विद्यालय में मनाया गया वंदे मातरम महोत्सव के रूप में
संकल्प सवेरा,भोपाल। वंदे मातरम महोत्सव का शुभारंभ आज ज्ञान वैली विद्यालय सीहोर में 8 अप्रैल 2022 को हुआ कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए विद्यालय के चेयरमैन श्री सिद्धानाथ पाटीदार जो लोगों में प्यार से बाबू जी के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया
और उन्हें एकता भाईचारे और देशभक्ति के लिए जागरूक किया जिसकी मांग आज के समय बहुत ज्यादा है।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री हीरेन्द्र पाटीदार स्कूल प्राचार्य एवं उप प्राचार्य श्री आदित्य भारद्वाज एवं श्री कृष्णा एकपुरे ने संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थित रूपरेखा बनाई । सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए अत्यधिक परिश्रम किया पिछले 1 सप्ताह से विद्यालय में भाषण एवं चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसका एक मात्र उद्देश्य था विद्यार्थियों में राष्ट्र भक्ति की भावना का कूट कूट कर विकास करना ।
कार्यक्रम का समापन एक अत्यधिक मशहूर गाना — मां तुझे सलाम जिसे अपने स्वर से स्वर बद्ध एवं संगीत से महान संगीतकार श्रो ए आर रहमान ने सजाया था।
कार्यक्रम अत्यधिक रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा।












