सेंधमारी कर बैंक शाखा में घुसे चोर, सायरन बजते ही भागे
खुटहन,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) खुटहन थाने के पीछे की चहारदीवारी के बगल यूबीआई शाखा में मंगलवार की रात दुस्साहसी चोरों ने सेंधमारी कर भीतर प्रवेश कर लिया। तभी बैंक का सायरन बज उठा। भागती पुलिस के बूटो की आवाज सुन चोर भाग खड़े हुए। पुलिस की सजगता से चोरी का प्रयास असफल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दूबे ने बताया कि उक्त बैंक शाखा थाने के बगल होने के चलते सायरन की आवाज सुनाई पड़ गयी। हमराहियो संग तत्परता दिखाते हुए चोरों का घेराव किया गया। लेकिन वे फरार हो गये। बैंक में लगा सीसी टीवी फुटेज से चोरों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। चोरों द्वारा दीवार में की गई सेंधमारी को मिस्त्री बुलवाकर रात में ही चिनाई करा दी गई।












