एमएलसी चुनाव मतदान जारी, प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
संकल्प सवेरा जौनपुर में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव हो रहा है।चुनाव में 4031 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।एमएलसी चुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए है।सकुशल मतदान संपन्न कराने के जिले को 6 जोन और 22 सेक्टर बनाये गए है।
आपको बता दे कि निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु भाजपा से चुनाव मैदान में तो सपा से मनोज कुमार यादव और भानु प्रकाश निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे है।एमएलसी पद पर होने वाले मतदान में लोकसभा सांसद , राज्यसभा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष,
जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख,नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतगणना 12 अप्रैल को होगी।
वही प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। बता दें कि 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।
जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें ऐसी हैं जहां नामांकन से ठीक पहले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया तो कहीं नामांकन करते समय हुई गलतियां दूर करने के लिए जब प्रत्याशियों को बुलाया गया तो वो समय पर पहुंचे ही नहीं।
इसके चलते नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जिनमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत मिर्जापुर-सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक बदायूं, अशोक अग्रवाल हरदोई, अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह अलीगढ़, नरेन्द्र भाटी बुलंदशहर सीट शामिल है।