विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक।
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उकनी गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने से राजेश सरोज के डेढ़ बीघा खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ।
बताते है कि उक्त गांव निवासी राजेश सरोज के खेत के पास से ही विद्युत का एक तार गुजरा है । शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं की पक कर तैयार खड़ी फसल में आग लग गई ।
खेत के फसल में आग की लौ उठता देख लोग शोर मचाते हुए खेत की ओर दौड़ पड़े और अथक परिश्रम कर आग पर जब तक काबू पाते तब तक लगभग डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी । ग्रामीणों की तत्परता से आसपास के अन्य लोगों की खड़ी गेहूं की फसल बच गई ।












