सखी सईयॉ तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाय जात है
जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर। अनुषा रिजवी और महमूद फारूकी के निर्देशन में बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी पीपली लाइव, जिसका गाना सखी सईयॉ तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाय जात है उस समय काफी पसंद किया गया था। पिक्चर में आम आदमी से जुड़ी कहानी को दर्शाने का पूरा प्रयास किया गया था कि कैसे आम आदमी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेहनत करता है फिर भी उसके लिए जिन्दगी की डगर आसान नहीं होती है। पिक्चर में अक्सर रीयल लाइफ से जुड़ी हकीकत को रील लाइफ में निर्देशन द्वारा उतारने का प्रयास किया जाता है।
पीपली लाइव में जो गाना हिट हुआ था इस समय उस गाने के बोल अब आदमी को पूरी तरह से परेशान कर रहे हैं। चुनाव खत्म होते ही हमेशा की तरह एक बार फिर महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जौनपुर में पेट्रोल 105 के पार हो चुका है। सीएनजी की बढ़ी कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है। महंगाई से सर्वत्र ताहि माम है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं, लोगों का जीना मुहाल हो गया है। किचन से लेकर सड़क तक कीमतों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।
किचन में सब्जी से लेकर दाल और यहां तक खाने की हर चीज की कीमतें कई गुना बढ़ चुकी हैं। खाना बनाने के लिए गैस की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। हरी सब्जी की बात की जाये तो 80 से लेकर 100 रूपये तक भिंडी, नेनुआ 80 रूपये किलो, बोड़ा 90 रूपये प्रति किलो, करैला 60 रूपया प्रति किलो, बैगन लंबा वाला 40 रूपये प्रति किलो, बैगन गोल 60 रूपये प्रति किलो, परवल 120 रूपये प्रति किलो, 80 रूपये किलो कटहल, शिमला मिर्च 60 रूपये किलो, गोभी 45 रूपये से लेकर 60 रूपये तक, मशरूम 200 ग्राम 40 रूपये है।












