बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मृत्यु
जौनपुर,संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर कस्बे के बमैला के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार के सर में गंभीर चोट आई थी। स्थानीय लोगो ने घायल को इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक अस्पताल चोरसंड भेजा जहा हालात गम्भीर देख चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जहा घायल ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद बाइक चालक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पहुंचीं पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया थाना।

क्षेत्र के चौकी धरसंड गांव निवासी अतीक कुमार उर्फ शिवा 30 कस्बे के ही एक बाइक की एजेंसी पर मोटर मैकेनिक का कार्य करते थे। मंगलवार शाम छुट्टी के बाद वह बाजार से खरीदारी कर करीब आठ बजे रात्रि अपने घर जाने के लिए साइकिल से निकले। जैसे ही बमैला स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे अतीक कुमार को चोट आई बाइक सवार बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए।
इस बारे में थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव का कहना है कि तहरीर मिली है। बाइक सवारो की बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर से पहचान कर उचित कार्यवाही की जाएगी।












