जौनपुर में 50 हजार के इनामी अपराधी ने एसपी सिटी के दफ्तर में किया सरेंडर,
सीओ शाहगंज की पुलिस टीम ने वांटेड अपराधी के घर कई दिन दिया था दबिश,
घर पर बुलडोजर चलने और पुलिस काउंटर होने के खौफ से दहशत में आया यह अपराधी,
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सुल्तानपुर और जौनपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस काउंटर के खौफ से सोमवार को एएसपी सिटी के दफ्तर में पहुंच कर सरेंडर कर दिया। उसने खुद अपना नाम रवि तिवारी उर्फ बीर बताते हुए कहा कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए मैं ₹50 हजार का इनामी अपराधी हूँ। मेरे ऊपर जौनपुर सुल्तानपुर जिले से 17 से अधिक मुकदमे दर्ज है।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस के आला अफसर भी हैरत में पड़ गए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में शाहगंज तहसील के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अंकित कुमार की पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
शाहगंज सर्किल के खेतासराय, सरपतहां, खुटहन थाना क्षेत्र के सभी वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी और उन्हें दबोचने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है।
सरपतहां थाना क्षेत्र के चौबहा निवासी रवि तिवारी उर्फ बीर पुत्र अखिलेश तिवारी ने एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार के दफ्तर में आत्मसमर्पण करते हुए बोला मेरे ऊपर सुल्तानपुर पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा है। सुल्तानपुर जनपद के करौदीकलां थाना और जौनपुर के खुटहन थाना में 302 120 बी, लूट हत्या समेत 17, अट्ठारह मुकदमे मेरे ऊपर दर्ज है। मुझे एनकाउंटर का डर था। साथ ही योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर भी मेरे घर पर शाहगंज की पुलिस टीम कई बार ले जाकर दबिश दे चुकी है। इसलिए मैंने आज हमने आपके सामने आत्मसमर्पण करने का मन बनाया है।












