तमन्चा व चोरी की बाइक सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
नौपेड़वा,संकल्प सवेरा (जौनपुर) बक्शा पुलिस ने रविवार की रात्रि गस्त के दौरान सलारपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास से दो बदमाशों के पास से तमन्चा व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने लिखापढ़ी करतें हुए सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गस्त के दौरान उपनिरीक्षक मनोज सिंह हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी जरिये मुखबीर पता चला कि सलारपुर पेट्रोल पम्प के समीप तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठे है।
सक्रिय पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके पर दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा राव उर्फ सोनू निवासी चकिया हसनपुर थाना जफराबाद तथा दूसरे ने सलारपुर निवासी कृष्णा सरोज बताया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से अवैध तमन्चा व चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने सोमवार को लिखापढ़ी करतें हुए दोनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया।












