अप्रैल फूल नहीं अप्रैल कूल – फादर पी विक्टर
संकल्प सवेरा जौनपुर अप्रैल महीने के पहले दिन सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यालय प्रांगण में वट का पौधा लगाया। इस अवसर पर फादर ने कहा कि किसी को मूर्ख बनाना हमारी परंपरा नहीं है अतः अप्रैल महीने के पहले दिन ‘अप्रैल फूल न मनाकर अप्रैल कूल’ की परंपरा डालनी चाहिए।अप्रैल के महीने को कूल अर्थात ठंडा रखने की कोशिश करनी चाहिए।इसके लिए वृक्ष लगाना होगा।वृक्षों के अभाव में ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है।
धरती का वातावरण अतिशय गर्म हो रहा है।अप्रैल का महीना पहले की तुलना में बहुत गर्म हो रहा है।एयर कंडीशनर आदि के प्रयोग से ओजोन का क्षरण हो रहा है जो मानव एवं जीव-जंतुओं के लिए घातक हो रहा है।अतः इनके प्रयोग से बचना होगा।यदि धरती का ताप सामान्य रखना है,जीवन को बचाना है तो वृक्षारोपण करना ही होगा अन्यथा सृष्टि का विनाश हो जाएगा।हमारी भारतीय संस्कृति मूर्खत्व से पांडित्य,मनुजत्व से ईश्वरत्व को पाने की है न कि किसी को मूर्ख बनाने की।
हमें ‘अप्रैल फूल’ जैसी नई परम्पराओं को न डालकर ‘अप्रैल कूल’ जैसी अच्छी परंपरा डालनी चाहिए।वृक्षारोपण के इस अवसर पर प्रेमशंकर यादव,अरविंद मिश्र,नीरज मिश्र,संतोष त्रिपाठी,प्रवीण उपाध्याय,अमित राय,अमित श्रीवास्तव, गिरीश गुप्ता, राहुल वाजपेयी, परवेज़ अहमद,आनन्द यादव,समीना फारूकी,नीलम मिश्रा,रंजना पाण्डेय,चंचल सिंह,शोभा सेबेस्टियन,आदि उपस्थित रहे।












