वांछित चल रहे दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल
खुटहन,संकल्प सवेरा,जौनपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर खुटहन चौराहे से गुरूवार की सुबह पुलिस ने वांछित चल रहे दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दूबे ने बताया कि मुबारकपुर गांव निवासी सुभम सोनी दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहा था।
जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गुरूवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित खुटहन चौराहे पर खड़ा है। वह कहीं भागने की फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है। मौके पर हमराहियो संग पहुँचें थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक राजित राम यादव ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।












